नंदगंज में बॉर्न नाम के दुर्लभ प्रजाति का पाया गया उल्लू, पुलिस को किया सुपुर्द
नंदगंज। क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित पश्चिमी रेलवे क्रासिंग के पास बगीचे में एक दुर्लभ प्रजाति का उल्लू जमीन पर पड़ा मिला। जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद उल्लू को दीपक व सोनू ने सुरक्षित रूप से पकड़कर पुलिस को सूचना दी। बताया गया कि ये बॉर्न प्रजाति का उल्लू है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस उल्लू को लेकर चली गई। डॉ. सुनील यादव ने बताया कि उल्लू सफेद और नारंगी रंग का है। बॉर्न प्रजाति के दुर्लभ उल्लू की औसत आयु चार वर्ष होती है। मौजूद लोगों ने कहा कि दिन में उल्लुओं की दृश्य क्षमता बेहद कम होती है, इसलिए संभवतः वो दिखाई न देने के चलते बगीचे में गिर गया होगा।