दिव्यांग बच्चों के अपूर्ण शौचालय को पूरा दिखाकर धन निकालने के मामले का डीपीआरओ ने लिया संज्ञान, दिया जांच का निर्देश
गाजीपुर। बीते दिनों दिव्यांग बच्चों के लिए प्राथमिक स्कूल में बनाए जा रहे शौचालय को अब तक पूरा न कराए जाने और बिना काम पूरा कराए पूरा धन निकाल लिए जाने के मामले का डीपीआरओ अंशुल मौर्य ने संज्ञान लिया है। इस बाबत पूछने पर डीपीआरओ ने कहा कि मामला आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है। आरोप के बाबत उन्होंने व्हाट्स एप पर प्रमाण मंगवाया और कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो गलत है। कहा कि मामले की पूरी जांच कराकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि मनिहारी के चक महताब स्थित प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के लिए बनाए जा रहे शौचालय के लिए 1 लाख 36 हजार रूपए की धनराशि प्रधान द्वारा निकाल ली गई और उसे कागजों पर पूर्ण भी दिखा दिया लेकिन आज तक उसे पूर्ण नहीं कराया गया और न ही रेलिंग लगाई गई। इस बाबत ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार से पूछने पर वो घबराने लगे फिर कहा कि जल्द ही काम को पूरा कराया जाएगा।