देश में लगा है अघोषित आपातकाल, सत्ता पाने के लिए पीएम मोदी व भाजपा ने गिरा दिया है स्तर - तहसीन अहमद





गाजीपुर। सपा द्वारा 26 जनवरी से चलाए जा रहे पीडीए पखवाड़ा के तहत जिले के कई क्षेत्रों में जनपंचायत का आयोजन किया गया। इस दौरान जमानियां के गायघाट, सदर के महाराजगंज व जखनियां के सादात में जनपंचायत का आयोजन हुआ। महाराजगंज में तहसीन अहमद ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि देश में अघोषित आपातकाल लग चुका है। भाजपा राज की तुलना आपातकाल से करते हुए कहा कि जिस तरह से इमरजेंसी के दौरान सारे राजनीतिज्ञों को जेल में डाल दिया गया था, उसी तरह आज की मोदी-योगी सरकार सीबीआई, ईडी का ग़लत इस्तेमाल करते हुए विरोधी दल के नेताओं को जेलों में डाल रही है। इमरजेंसी के दौरान भी प्रेस पर भी सेंसरशिप लागू थी और आज सरकार की नीतियों और भाजपा नेताओं के विचारों से इत्तेफाक न रखने वाले पत्रकारों को जेलों में डाला जा रहा है। जिन प्रदेशों की सरकारें पीएम मोदी के पूंजीपति मित्रों की मदद नहीं कर रही हैं, वहां की सरकारों को गिराने की साजिश भाजपा रच रही है। कहा कि देश में बहुत ही खौफनाक मंजर है। देश की सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा और पीएम मोदी किस स्तर तक नीचे जा सकते हैं, इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। कहा कि भाजपा लगातार नफरत और घृणा की राजनीति कर रही है। वह विरोधी दलों के नेताओं पर बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। भाजपा सरकार अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाना चाहती है। उन्होंने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि आज देश में मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी चरमसीमा पर है, कानून व्यवस्था ध्वस्त है, स्वास्थ्य सेवा बदहाल है। कहा कि इस देश में इतनी संवेदनहीन सरकार कभी नहीं रही। भाजपा सरकार का जनता के बुनियादी सवालों से कुछ भी लेना-देना नहीं है। ये सरकार पूरे कार्यकाल चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम करती रही है। इस मौके पर प्रदेश सचिव खेदन सिंह यादव, रामधारी यादव, अशोक बिंद, रमेश यादव, जगत मोहन बिंद, जयहिंद यादव, गोवर्धन यादव, अनिल यादव, राजेन्द्र यादव, अवधेश यादव, गोविंद यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : मरीज को लेकर अस्पताल में आ रहा इलेक्ट्रिक ऑटो सीएचसी के सामने पलटा, वृद्ध दंपति घायल, बेटी व नाती बचे
कुर्क होने के बाद फिर शुरू हुआ सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी का पेट्रोल पंप, तहसीलदार कराएंगे नियंत्रित >>