केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक में सरकार की मंशा पर जताया विरोध
नंदगंज, गाजीपुर। नंदगंज केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को बाजार स्थित मां माहेश्वरी मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई।
बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष शमीम अहमद तथा महामंत्री गौरव जायसवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन किसी भी हालत में 31 सितंबर तक खुदरा दवा की दुकानों के लिए जारी लाइसेंस के अनुपात में फार्मासिस्ट की कमी को पूरा करने की व्यवस्था करे। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कानून विरोधी नए नियमों से दवा व्यवसायियों का उत्पीड़न बंद हो। इन्हीं सब मांगों को लेकर एआईसीओडी के आह्वान पर तथा सीडीएफ यूपी के दिशानिर्देश पर 28 सितंबर को सभी दवा की दुकानें बंद की गई हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया है। इसके पश्चात कई कंपनियों द्वारा दवा की ऑनलाइन आपूर्ति का भी विरोध किया। बताया कि भारत सरकार इस पर भी कानून बनाने जा रही है। बैठक में शंकरशरण शर्मा, ओमकार कुशवाहा, ओमप्रकाश जायसवाल, रजी अख्तर, शादाब, सरनाम सिंह यादव, संदीप, सन्तोष, लल्लन, पवन गुप्ता, मनीष बरनवाल आदि लोग उपस्थित थे।