कायस्थ महासभा की बैठक में पंकज श्रीवास्तव को दी गई बधाई



नंदगंज, गाज़ीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के देवकली ब्लॉक इकाई की बैठक शुक्रवार को नंदगंज स्थित विजयप्रकाश श्रीवास्तव के आवास पर हुई। जिसमें वेद इंटरनेशनल स्कूल बासुपुर के प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव को भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, एनसीईआरटी तथा सीबीएसई के संयुक्त प्रयास से आयोजित होने वाली ’विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा’ का जिला संयोजक नियुक्त किए जाने पर खुशी जाहिर की गई।



श्री विजय प्रकाश ने कहा कि श्री पंकज को मिली इस उपलब्धि से न सिर्फ सैदपुर परिक्षेत्र बल्कि कायस्थ समाज का भी नाम रोशन हुआ है। इस अवसर पर डॉ. बृजेश श्रीवास्तव, डॉ. राजेश श्रीवास्तव, विजय कुमार श्रीवास्तव, रामानंद श्रीवास्तव, अमरेंद्र श्रीवास्तव, पप्पू श्रीवास्तव, हनुमंत श्रीवास्तव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता रविन्द्र श्रीवास्तव तथा संचालन मुकेश श्रीवास्तव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भगत विशेष : 23 की उम्र, देश को आजाद कराने के जुनून में चुन लिया था फंदा
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक में सरकार की मंशा पर जताया विरोध >>