कोटेदारों में एसडीएम ने वितरित की पीओएस मशीन, प्रशिक्षण के साथ दिया निर्देश



जखनियां, गाजीपुर। स्थानीय तहसील स्थित आपूर्ति कार्यालय में गुरूवार को शिविर के माध्यम से सरकारी सस्ता गल्ला के दुकानदारों को शासन द्वारा निःशुल्क इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल मशीन वितरित की गई।



इस दौरान उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी द्वारा कोटेदारों को मशीन उपलब्ध कराने के साथ ही हुए उन्हें प्रशिक्षित भी किया गया। आपूर्ति निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि अब कोटेदार ग्रामीणों को खाद्यान्न का वितरण मशीन के माध्यम से पूरी मात्रा में व उचित मूल्य के साथ करें। कहा कि अब राशन कार्ड धारक अपने आधार कार्ड के साथ दुकानदार के यहां जाकर शासन द्वारा दी गई मशीन में अंगूठा लगाकर निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न प्राप्त कर पाएंगे। बताया कि अक्टूबर माह के खाद्यान्न का वितरण इस मशीन के माध्यम से ही किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने कोटेदारों को निर्देशित भी किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक में सरकार की मंशा पर जताया विरोध
करमपुर में अंर्तमहाविद्यालयीय प्रतियोगिता शनिवार को >>