भगत विशेष : 23 की उम्र, देश को आजाद कराने के जुनून में चुन लिया था फंदा
नंदगंज, गाजीपुर। शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 111वीं जयंती स्थानीय विद्याश्री सभागार में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान लोगों ने देश के इस सपूत को याद किया और उनके रास्ते पर चलकर देशसेवा का संकल्प लिया।
मुकेश श्रीवास्तव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर केक काटा। शिक्षाविद शिवकुमार ने लोगों को भगत सिंह के बताए रास्ते पर चलने की सीख दी। इस दौरान समाजसेवी, बुद्धिजीवी और राष्ट्रप्रेमियों ने उपस्थित रहकर अमर सपूत को याद किया। ईश्वरदेव सिंह ने कहा कि राष्ट्रसेवा में हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर करने वाले, महान देशभक्त भगत सिंह ने देश को उस परिस्थिति में अपने प्राण समर्पित किए थे जब मां भारती को सबसे ज्यादा उनकी आवश्यकता थी। कहा कि वर्तमान परिस्थिति में देश को भगत सिंह जैसे जोश और उमंग से भरे देशभक्तों की आवश्यकता है ताकि हम विघटनकारी व अलगाववादी ताकतों से मुकाबला कर सकें। इस मौके पर अशोक सिंह, सत्यनारायण पांडेय, ईश्वरदेव सिंह, गौरव प्रताप सिंह, रामजन्म चौरसिया, डॉ. उदयनारायण, मनबोध कुमार, संजय कुमार, वसीम शाह आदि मौजूद रहे।