लंबे समय से फरार चल रहे मुख्तार अंसारी गैंग के सक्रिय सदस्य व बहादुरगंज चेयरमैन के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर





गाजीपुर। माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के सक्रिय व फरार सदस्य बहादुरगंज के नगर पंचायत अध्यक्ष पर एक बार फिर से प्रशासन ने कार्रवाई की है। लंबे समय से फरार बहादुरगंज चेयरमैन रियाज अंसारी की अवैध संपत्ति पर आखिरकार प्रशासन ने बुलडोजर चलवा ही दिया। रियाज अंसारी अपनी पत्नी के मदरसे में फर्जी नियुक्ति मामले के साथ ही जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कराने के मामले में वांछित है और फर्जी नियुक्ति के खुलासे के बाद से ही फरार चल रहा है। हाजिर न होने पर उस पर पुलिस ने 25 हजार रूपए का ईनाम भी घोषित कर दिया है। इस बीच बीते दिनों प्रशासन ने उसके घर पर डुगडुगी पिटवाकर धारा 82 के तहत नोटिस भी चिपकाई थी। इस बीच उसके अवैध संपत्ति से बनाए गए कार्यालय का पता चलने पर प्रशासन ने भारी फोर्स के बीच बुलडोजर से उसे ध्वस्त करा दिया। बता दें कि फरार बदमाश रियाज अंसारी ने जमीन को अवैध रूप से कब्जा किया और फिर बिना नक्शा पारित कराए उस पर अवैध रूप से पक्का निर्माण कराते हुए कार्यालय भी बनवा लिया। जिस पर कानूनी प्रक्रिया के बाद जिलाधिकारी ने उसे ध्वस्त कराने का आदेश दिया। मौके पर भारी संख्या में पहुंचे पुलिसकर्मियों के बीच उस पर बुलडोजर चलवाया गया। इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सामाजिक संस्था ने 180 बालिकाओं के बीच कराई प्रतियोगिताएं, फरवरी में परिणाम व जुलाई में सम्मानित होगी विजेता
नाबालिग को धमकाकर बदमाश ने लंबे समय तक किया दुष्कर्म, गर्भपात कराने के बाद बिगड़ी हालत, मुकदमा दर्ज >>