गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण सहित 6 जीतकर रोशन किया जिले का नाम, यूपी की इस टीम में हुआ चयन





सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण सहित कुल 6 पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग विंध्याचल मंडल के तत्वावधान में मीरजापुर के राजकीय इंटर कॉलेज में बीते 5 से 8 दिसम्बर तक हुई 67वीं प्रदेशीय विद्यालयीय बालक व बालिका ताईक्वांडो प्रतियोगिता में सैदपुर के खिलाड़ियों ने इस उपलब्धि को हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल का नेतृत्व करते हुए अंडर-17 बालिकाओं के 38 किग्रा में तेजस्विनी प्रजापति ने और बालकों के 55 किग्रा भारवर्ग में विजय यादव ने स्वर्ण पदक जीता है। वहीं अंडर 19 बालिकाओं के 42 किग्रा भारवर्ग में अल्का मौर्या ने कांस्य पदक व 49 किग्रा में खुशी मोदनवाल ने स्वर्ण पदक जीता। बालकों के 45 किग्रा भारवर्ग में विशाल कुमार ने स्वर्ण पदक व 63 किग्रा में हर्ष सिंह ने रजत पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक व ताईक्वांडो कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि उक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के पहले जिला स्तरीय व मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में इन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी क्षमता को साबित करते हुए वाराणसी मंडल टीम में अपना स्थान पक्का किया था। अब मंडलीय टीम का नेतृत्व कर प्रदेशीय प्रतियोगिता में भी अपना प्रदर्शन बरकरार रखते हुए सफलता हासिल की है। श्री सिंह ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता खुशी मोदनवाल, विशाल कुमार, विजय यादव और तेजस्विनी प्रजापति का चयन 31 दिसम्बर से मध्यप्रदेश में आरम्भ होने वाली एसजीएफआई की राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश स्कूल की टीम में हो गया है। गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अब्दुल मलिक खान ने समस्त विजेता खिलाड़ियों को बधाइयाँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देशभर के तीरंदाजी कोच के साथ हरियाणा में हुआ सेमिनार, गाजीपुर के सतीश दुबे ने उठाई मांग
पाकिस्तान सहित पड़ोसी देशों में पोलियो रोगी पाए जाने पर यूपी में शुरू हुआ अभियान, गोरखपुर में डिप्टी सीएम ने किया शुभारंभ >>