देशभर के तीरंदाजी कोच के साथ हरियाणा में हुआ सेमिनार, गाजीपुर के सतीश दुबे ने उठाई मांग





गाजीपुर। हरियाणा के सोनीपत स्थित साई सेंटर में राष्ट्रीय तीरंदाजी कोच सेमिनार का 4 दिवसीय आयोजन किया गया। जिसमें देश के सभी जिलों से तीरंदाजी के कोच पहुंचे। इस दौरान बार्सिलोना ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता हलगाडो ने सभी कोच से वार्ता की। भारतीय तीरंदाजी संघ व साई के निर्देशन में हुए इस आयोजन में सभी जिलों में तीरंदाजी को निखारने पर चर्चा की गई। गाजीपुर से हिस्सा लेने वाले सतीश दुबे ने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आवश्यक मार्गदर्शन मिलने से यहां के तीरंदाज ओलंपिक में भी मेडल जीतने का दमखम रखते हैं। कहा कि जल्द ही उत्तर प्रदेश तीरंदाजी तथा गाजीपुर तीरंदाजी संघ के सहयोग से जमानियां स्थित द्रोणा तीरंदाजी एकेडमी में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान साई के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ललिता शर्मा, संजीव सिंह, डॉ हुसैनी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< औड़िहार में पटरी पर सिर रखकर लेट गया अज्ञात वृद्ध, सिर व चेहरा पिस जाने से नहीं हो सकी शिनाख्त
गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण सहित 6 जीतकर रोशन किया जिले का नाम, यूपी की इस टीम में हुआ चयन >>