जखनियां में कई सालों से धर्मांतरण कराने वाली महिला पास्टर समेत 4 पास्टर को पुलिस ने पकड़ा, भारी मात्रा में सामग्री बरामद
जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के कवला-जखनियां-चौजा स्थित धर्मांतरण सभा स्थल पर पुलिस ने औचक छापेमारी की। इस मामले की शिकायत क्षत्रिय महासभा के लोगों ने की थी। जिसके बाद महासभा के सदस्यों के साथ एसडीएम व सीओ ने भारी पुलिस टीम के साथ सभा स्थल पर छापेमारी की। मौके से उन्होंने धर्मांतरण कराने के आरोपी महिला पास्टर सहित 4 पास्टरों को धर दबोचा और मौके से भारी मात्रा में ईसाई धर्म से जुड़ी प्रचार सामग्रियों को बरामद किया। पूछताछ में लोगों ने बताया कि उन्हें सभा में बुलाकर ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही पूजा-पाठ की जानकारी दी जा रही थी। बताया कि रोग और मानसिक अशांति से मुक्ति पाने के लिए पास्टरों द्वारा उन्हें धर्म परिवर्तन को कहा जा रहा था। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर छापेमारी के बाद आसपास के क्षेत्रों में धर्मांतरण सभा चलाने वाले भी भूमिगत हो गए। बता दें कि काफी दिनों से धर्मांतरण की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने इसकी शिकायत एसडीएम व सीओ से की। जिसके बाद तत्काल एसडीएम व सीओ कोतवाल को लेकर मय फोर्स मौके पर पहुंचे। वहां धर्मांतरण करा रही घटारो निवासिनी महिला पास्टर रेखा सहित सिखड़ी निवासी पास्टर बाला लखंदर, कवला जखनियां निवासी पास्टर शिवकुमार राम व चौजा के पास्टर इंद्रजीत राम को धर दबोचा। उनके द्वारा भोले भाले ग्रामीणों को इस कदर बरगला दिया गया था कि वो किसी से कुछ नहीं कहते थे। मौके पर मिले ग्रामीणों के हाथों में बाइबिल के साथ ही ईसा मसीह की प्रार्थना लिखी गई थी, जिसे वो पढ़ रहे थे। उनका कहना था कि कैंसर, लकवा जैसी गंभीर बीमारियों को ठीक करने को कहकर उनका धर्मांतरण कराया गया। साथ ही जो उनके बहकावे में नहीं आते थे, उन्हें भविष्य में खतरे का डर दिखाकर धमकाकर धर्मांतरण कराया जाता था। गांव के ही राजेश राम के घर पर आए दिन सभा होती थी। गांव में धर्मांतरण का ये खेल काफी समय से चल रहा था। मौके पर मिली ईसाई धर्म की प्रचार सामग्री को लोगों में बांटकर पहले उन्हें उकसाया जाता था, बाद में बीमारी से बचाव का बहाना देकर या धमकाकर धर्मांतरण कराया जाता था। कोतवाल तारावती यादव ने कहा कि तीन लोगों को पकड़ा गया है, मौके से भारी मात्रा में प्रचार सामग्री भी बरामद हुई है। पूछताछ की जा रही है।