जखनियां में तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन, महामंडलेश्वर ने भारत के वीर महापुरूषों के लिए कही ये बात
जखनियां। क्षेत्र के परसपुर चौरा गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर हनुमान जयंती पर चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान सिद्धपीठ हथियाराम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर महंथ भवानी नंदन यति महाराज ने लोगों को संबोधित किया। कहा कि भक्ति में पहले सुनना व सेवा करना सबसे सर्वोपरि है। हम शिवाजी, राणा प्रताप, जीजाबाई को भूलते जा रहे हैं। उन्होंने मातृभूमि की रक्षा करना ही अपना मूल कर्तव्य समझा। कहा कि हम पहले उनके चित्र लगाकर घरों में पूजा करते थे। बताया कि मंदिर निर्माण को कौन नहीं जानता, दैवीय कृपा से इस तरह के कार्य करने की क्षमता मानव को मिलती है। कहा कि आराधना सब कुछ पाने का सरल मार्ग होता है। बुद्धि, विद्या तथा क्लेश हरने के लिए अनुनय विनय ईश्वर से ही करना चाहिए। ईश्वर परीक्षा लेने के बाद सफलता अवश्य देते हैं। धर्म कार्य से सब कुछ प्राप्त करना संभव है। इस मौके पर आयोजक पुनीत सिंह, काकू सिंह, आचार्य आमोद पांडे, डॉ नागेश, अमिता दुबे, रामचंद्र सिंह, प्रभाकर पांडे, राधेश्याम जायसवाल आदि रहे।