सैदपुर में हुआ जिला स्तरीय क्वान की डो प्रतियोगिता का आयोजन, सब जूनियर 29 किग्रा में वेद इंटरनेशनल स्कूल की अन्वी ने जीता स्वर्ण पदक
सैदपुर। नगर के पक्का घाट स्थित बरनवाल सेवा सदन में गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में द्वितीय जिला स्तरीय क्वान की डो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान मेजबान गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के अलावा स्पोर्ट्स एकेडमी गैबीपुर, वेद इंटरनेशनल स्कूल बासूपुर, ग्लोइंग स्टार स्पोर्ट्स एकेडमी, सनबीम वर्ल्ड स्कूल, एमडी पब्लिक स्कूल, एसएसडी पब्लिक स्कूल व एके नेशनल इंटर कॉलेज की क्वान की डो टीमों ने प्रतिभाग किया। देर शाम तक चली प्रतियोगिता में कुल 146 खिलाड़ियों ने विभिन्न भार व उम्र वर्ग में अपना दमखम दिखाया। इस दौरान सब जूनियर वर्ग के 29 किग्रा भार वर्ग में एमडी लिटिल फ्लॉवर स्कूल की ज्योति सिंह, दानवी पांडेय ने कांस्य, सनबीम वर्ल्ड स्कूल की रिया यादव ने रजत व वेद इंटरनेशनल स्कूल बासूपुर की अनवी चौबे ने सभी को पटखनी देते हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं 32 किग्रा वर्ग में सनबीम की जिज्ञासा सिंह और वेद इंटरनेशनल की ऋषिका ने कांस्य, गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी की खुशी कुमारी ने रजत और नव्या यादव ने स्वर्ण पदक जीता। 37 किग्रा में वेद इंटरनेशनल की काव्या यादव व एमडी स्कूल की दिया पटेल, सनबीम की अनुष्का कुशवाहा ने रजत और गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी की अर्पिता रावत ने स्वर्ण पदक जीता। इसके पूर्व डिस्ट्रिक क्वान की डो एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, सचिव अब्दुल मलिक खान, तकनीकी निदेशक ओमप्रकाश गुप्ता व अजय प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों का हाथ मिलवाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस मौके पर संघ की सचिव रेखा मौर्या, अल्का मौर्या, खुशी मोदनवाल, अभिषेक कुमार सिंह, जयहिन्द यादव, मुकेश यादव, विशाल कुमार, गोपाल पांडेय, नरेंद्र सिंह आदि रहे।