पत्रकारों के हित के लिए श्रमजीवी पत्रकारों ने परिवहन मंत्री को सौंपा 5 सूत्रीय पत्रक, की मांग
देवकली। श्रमजीवी पत्रकार संगठन द्वारा मथुरा के वृंदावन में बैठक की गई। इसके पश्चात परिवहन मंत्री को पत्रकारों के हित व कल्याण के लिए 5 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया। जिलाध्यक्ष पद्माकर पाण्डेय ने बताया कि संगठन की प्रांतीय बैठक में 13 सदस्यों ने प्रतिभाग किया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को पत्रकारों की समस्याएं बताई गईं। जिस पर मंत्री ने पत्रकारों की समस्याओं के समाधान एवं सुविधाओं को दिलाने का भरोसा दिया। इसके पश्चात संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्री को 5 सूत्रीय पत्रक सौंपा। पत्रकारों ने मांग किया कि श्रमजीवी पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड, सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा, सभी पत्रकारों को पेंशन, मान्यता प्राप्त पत्रकारों की पत्नियों को भी परिवहन बसों में यात्रा सुविधा, पत्रकारों के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार की घटनाओं में सरकारी कर्मचारियों की तरह संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने, परिवहन निगम की बसों की तरह रेलवे में भी पत्रकारों को यात्रा सुविधाए देने आदि की मांग की गई। जिस पर मंत्री ने परिवहन विभाग की सुविधाओं को अपने स्तर से दिलवाने की घोषणा करते हुए अन्य मांगों को सम्बन्धित विभागों को भेजने की बात कही।