मरदह बीआरसी में हुई प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक, ब्लॉक को निपुण बनाने को लेकर हुई चर्चा





भीमापार। मरदह बीआरसी के सभागार में प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस दौरान मरदह के बीईओ राजीव यादव ने सामुदायिक भागीदारी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, निर्माण कार्य, पूर्व प्राथमिक शिक्षा, समेकित शिक्षा, आधार कार्ड सत्यापन, यू-डायस कोड और मध्याह्न भोजन आदि पर विस्तृत चर्चा की। डायट प्रवक्ता डॉ मंज़र कमाल ने विद्यालय के बेहतर शैक्षणिक वातावरण, शिक्षक डायरी, शिक्षण योजना, शिक्षण सहायक सामग्री, गणित किट, निपुण तालिका, समय की पाबंदी और निपुण विद्यालय आदि विषयों पर चर्चा की। कहा कि मरदह ब्लॉक को निपुण ब्लॉक बनाना हम सभी की पहली प्राथमिकता और ज़िम्मेदारी है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही और असावधानी हानिकारक साबित होगी। डायट मेंटर ने सभी प्रधानाध्यापकों को टीम वर्क की भावना से काम करने और आगे बढ़ने की सलाह दी। उन्होंने अपने अनुभवों को भी साझा किया। इस मौके पर शबनम आरा, दिलीप कुशवाहा, इकबाल अहमद, प्रभांश कुमार, वेद प्रकाश पांडे, शबीह उल हसन, सुमन सिंह, रविंद्र मौर्य, अश्वनी गुप्ता आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खोजनपुर में नाले पर बनी जर्जर हो चुकी पुलिया का पिलर पानी के तेज बहाव से हुआ धराशायी, मचा हड़कम्प
फिर से निजी अस्पताल ने ले ली गर्भवती की जान, बरेसर में शव को अस्पताल के सामने रखकर किया प्रदर्शन, संचालक फरार >>