वर्ष 1980 के बाद पहली बार आयोजित होंगे स्कूली गेम्स, जिले के सैकड़ों स्कूलों की मेजबानी करेगा सैदपुर का टाउन नेशनल इंटर कॉलेज
सैदपुर। आगामी 3 से 5 अक्टूबर तक सैदपुर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में 73वीं जिला स्तरीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि वर्ष 1980 के बाद से अब तक ये प्रतियोगिता कभी नहीं हुई थी। बताया कि अब विद्यालय को एक बार पुनः जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा ये जिला स्तरीय प्रतियोगिता कराने की जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें पूरे जिले भर के सैकड़ों स्कूलों के एक हजार से 1500 की संख्या तक एथलीट प्रतिभाग करेंगे। बताया कि प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए तैयारी की जा रही है। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक डॉ रुद्रपाल यादव ने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की जाएगी। जिसमें 14 वर्ष आयुवर्ग बालक-बालिका, 16 वर्ष आयुवर्ग बालक-बालिका और 19 वर्ष आयुवर्ग बालक-बालिका शामिल होंगे। बताया कि इसमें प्रतिभाग करने के लिए एथलीट के पास जन्म प्रमाण पत्र, पिछले कक्षा के मार्कशीट और प्रधानाचार्य या शारीरिक शिक्षक द्वारा पूर्ण की गई पात्रता अवश्य होनी चाहिए। बताया कि प्रतियोगिता में दौड़, कूद और खेल सामग्री फेंकने वाले खेल आयोजित होंगे। एथलीट के प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।