सादात के महादेव अस्पताल में महिला का उपचार करने के नाम पर वसूली, फिर दूसरे से भी वसूलवाया, इसके बावजूद नहीं ठीक हुई महिला, अब दे रहे धमकी





गाजीपुर। सादात क्षेत्र स्थित महादेव हॉस्पिटल पर एक युवक ने गंभीर आरोप लगाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। ओड़ासन गांव निवासिनी पुष्पा बनवासी 25 को शारीरिक समस्या हो गई। जिसके बाद उसके पति मनोज ने उसे महादेव हॉस्पिटल में दिखाया। जहां चिकित्सक ने 25 हजार रूपए में ठेका लेकर इलाज की बात कही। इसके बाद ऑपरेशन कर दिया, फिर भी समस्या जस की तस रही तो उन्होंने शिकायत की। जिस पर संचालक ने वाराणसी के एक निजी अस्पताल का नाम बताकर कहा कि वहां चले जाओ, मेरे भाई का हॉस्पिटल है। वहां बिना रूपया दिए ऑपरेशन हो जाएगा। पीड़ित ने बताया कि वहां जाने पर तीन बार ऑपरेशन हुआ और वहां भी हमसे 50 हजार रूपए फिर से लिए गए। इसके बाद भी पुष्पा की हालत बिगड़ती गई तो जांच कराने को कहा गया। लेकिन हमारे पास जांच के लिए भी रूपए नहीं बचे तो पुष्पा को बिना कागजी कार्रवाई के ही अस्पताल से बाहर निकालकर घर भेज दिया। पीड़ित ने बताया कि यहां से हम पुनः महादेव हॉस्पिटल पर पहुंचे और रूपया देने के बावजूद सही इलाज नहीं हुआ। कहा कि हमारा रूपया दीजिए या सही इलाज कीजिए। आरोप लगाया कि ये सुनकर महादेव अस्पताल के संचालक ने हमें धमकी देते हुए भगा दिया और कहा कि मैं तुम्हें नहीं पहचानता हूं। पीड़ित ने इस मामले में संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व भी इसी महादेव अस्पताल का नाम एक मामले में आया था। जहां खून के नाम पर खुलेआम 25 हजार रूपए की वसूली की गई थी। डायरिया मरीज को भी भर्ती करके लंबा चौड़ा बिल बना दिया गया था। इसके बावजूद अब तक कुछ लोगों के रहमोकरम से ऐसे अस्पताल बेखौफ संचालित हो रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खुद से आधी उम्र के युवक से हुआ कांस्टेबल की सफाईकर्मी पत्नी को प्रेम, अब घर में अपने ही बिस्तर पर चाकू से गोदकर कर दी प्रेमी की नृशंस हत्या
अमेरिका का गुरूर तोड़कर पाकिस्तान को धूल चटाने वाले परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का मना 58वां शहादत दिवस, दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि >>