जन्माष्टमी के भंडारे से लौट रहे कपड़ा व्यवसायी को मनबढ़ों ने घेरकर किया घायल, 6 माह पूर्व झगड़े में बीच बचाव कराने का लिया बदला





सादात। नगर के वार्ड संख्या सात निवासी कपड़ा व्यवसायी को दलित बस्ती निवासी मनबढ़ किस्म के कुछ बदमाशों ने बीती रात रास्ते में घेरकर मारपीट कर घायल कर दिया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। नगर निवासी पीड़ित अजय जायसवाल 39 पुत्र स्व. श्रीकृष्ण जायसवाल ने बताया कि अमरहिया कुटी पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के भंडारा से महाप्रसाद ग्रहण कर लौट रहा था, तभी मनबढ़ युवकों ने पीछे से उसका आंख बंद कर दी और उसे जबरदस्ती पकड़कर सड़क किनारे स्थित एक बगीचे में लेकर चले गए। जहां डंडा और बेल्ट से बुरी तरह पिटाई किया। जिसमें उसके सिर, पीठ व हाथ पर चोट लगी है। उसने बताया कि छह महीने पहले हुए एक झगड़े में मैंने बीच बचाव किया था, जिसमें शामिल युवकों ने उसे अकेले पाकर अब जाकर अपना खुन्नस निकाला है। इस बाबत थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने बताया कि भुक्तभोगी की तहरीर पर एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हथियाराम मठ पर संपन्न हुआ आरएसएस के काशी प्रांत का प्रचारक अभ्यास वर्ग, शामिल हुए 26 जिलों के प्रचारक
रोडवेज स्टैंड में खड़ी बस में फांसी के फंदे पर संदिग्ध हाल में मिली रोडवेज बस चालक की लाश, मचा हड़कंप >>