जखनियां में एसडीएम कार्यालय के सामने वकीलों ने फूंका प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह व पुलिस महानिदेशक का पुतला
जखनियां। हापुड़ में हुई लाठीचार्ज की घटना के विरोध में तीन दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन स्थानीय तहसील बार के अध्यक्ष अमलेश शर्मा के नेतृत्व में वकीलों ने प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह व उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक का पुतला फूंका। इसके बाद हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर की गई लाठीचार्ज का विरोध किया। अमलेश शर्मा ने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों का तत्काल स्थानांतरण करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। साथ ही पीड़ित अधिवक्ताओं को उचित मुआवजा दिया जाए। कहा कि संगठन द्वारा 6 सितंबर तक कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने दोनों पुतलों को फूंका। इस मौके पर ओमकार यादव, रामजी यति, विजय प्रकाश चौबे, मुख्तार, शिवपूजन चौहान, रजनीकांत पांडे, अमित सिंह, रामप्रकाश, निसार अहमद, राजेश सिंह, रणविजय राम आदि रहे।