ब्राह्मण वोट में सपा की सेंधमारी, हाथी छोड़ कैलाशपति ने शुरू की साइकिल की सवारी


खानपुर। क्षेत्र के कुसही गांव निवासी बसपा नेता रहे कैलाशपति पांडेय हाथी की सवारी छोड़ साइकिल पर सवार हो गए और सपा की सदस्यता ले ली। खुद सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने उन्हें सपा की सदस्यता दिलाते हुए पार्टी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का संकल्प दिलाया। सादात के पिपनार में स्व. अर्जुन राय की दूसरी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धांजलि देने के लिये प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल पहुंचे थे। वहां उन्होंने बसपा छोड़कर समाजवादी विचारधारा अपनाने वाले कैलाशपति पांडेय को समाजवादी झंडा और पगड़ी प्रदान किया। माना जा रहा है कि बसपा के पूर्व विधायक स्व. दीनानाथ पांडेय के भाई कैलाशपति पांडेय के सपा में आने से सैदपुर विधानसभा में ब्राह्मण वोटों में सपा की सेंधमारी अब संभव हो जायेगी। युवा सपा नेता आशीष यादव राहुल ने कहा कि वरिष्ठ एवं राजनीति के महारथी कैलाशपति पांडेय लंबे समय से राजनीति के माध्यम से लोगों की सेवा कर रहे है। वहीं कैलाशपति पांडेय के सपा में आने के बाद सिधौना बाजार स्थित कार्यालय पर सपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी मनाया।