सैदपुर व जखनियां में मनाया गया एलआईसी का 67वां स्थापना दिवस





जखनियां। कस्बा स्थित एलआईसी की सैटेलाइट शाखा व सैदपुर शाखा में एलआईसी का 67वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान शाखा प्रबंधक अनुराग अंजन सिंह ने कहा कि 1 सितंबर 1956 को भारत सरकार ने देश में चल रही लगभग 250 कंपनियों को जोड़कर एलआईसी की स्थापना की और सीमित पूंजी से जन-जन की सेवा के साथ ही उन्हें आर्थिक सुरक्षा देने का कार्य किया। कहा कि एलआईसी में जमा पूंजी सुरक्षित होने के साथ ही बीमा का संरक्षण भी मिलता है ।जिसमें बच्चों की पढ़ाई, बुढ़ापे का सहारा, परिवार के भरण पोषण, परिवार में आई असमय में आर्थिक समस्या की बचाव की भी योजनाएं भी हैं। कहा कि बीमा सप्ताह के विभिन्न दिनों में विभिन्न जनहित के कार्य भी किए जाते हैं। इस मौके पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी बैजनाथ प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, रामप्यारे यादव, रामप्रताप पांडे, अशोक यादव, संतोष यादव, कन्हैया यादव, अमित कुमार, हरिओम कृष्णा, आनंद कुमार, कृष्ण कुमार पांडे, सतीश जायसवाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ब्राह्मण वोट में सपा की सेंधमारी, हाथी छोड़ कैलाशपति ने शुरू की साइकिल की सवारी
सपा के जुझारू नेता रहे स्व अर्जुन राय की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने पिपनार पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष >>