बी पैक्स सदस्यता महाभियान का हुआ शुभारंभ, कई गांव के किसानों ने ली सदस्यता


जखनियां। क्षेत्र के बारोड़ीह में सहकार से समृद्ध के सपने को साकार करने के लिए बी पैक्स सदस्यता महाभियान का शुभारंभ किया गया। बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रताप सिंह मसाला ने बताया कि सरकार द्वारा साधन सहकारी समितियों को मजबूत करने के उद्देश्य से योजनाएं चालू की जा रही है। जिससे किसानों को लाभान्वित किया जा सके। इस दौरान महाभियान में सदस्यता लेने के लिए कई गांव के किसान भारी संख्या में मौजूद रहे। बताया कि यह अभियान 1 से 30 सितंबर तक महोत्सव के रूप में चलाया जाएगा। इस मौके पर समिति अध्यक्ष भुल्लन सिंह, सदस्य प्रदीप सिंह, अवधेश गिरी, शीला देवी, अवधेश गिरी, अनिल सिंह, टुनटुन सिंह, सच्चिदानंद सिंह, संजय यादव, विजय जायसवाल आदि रहे। अध्यक्षता दयाशंकर सिंह ने किया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज