परिषदीय स्कूलों में शुरू हुई 15 दिवसीय विशेष स्वच्छता पाठशाला, ककहरे के साथ स्वच्छता का भी पाठ सीखेंगे बच्चे





भीमापार। जिले के बेसिक शिक्षा के परिषदीय विद्यालयों में शुक्रवार से बच्चे पढ़ाई के साथ स्वच्छता का ककहरा भी सीखना शुरू कर दिए। 1 सितंबर को स्कूलों में इस अनोखे स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। 15 दिन के अभियान में हर दिन के लिए टास्क तय किया गया है। अंतिम दिन उत्कृष्ट विद्यार्थियों के साथ ही विद्यालय को भी पुरस्कृत किया जाएगा। जिले के सभी 2269 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में यह पखवारा एक साथ शुरू किया गया। प्रार्थना सभा के बाद बच्चों में स्वच्छता के प्रति संस्कार डालने के लिए उन्हें विशेष रुप से स्वच्छता अभियान के बारे में बताया गया। साथ ही आसपास की स्वच्छता के साथ ही बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता का महत्व बताया गया। इस दौरान पहले दिन जगदीशपुर के कम्पोजिट विद्यालय, कम्पोजिट विद्यालय बरहपार नसरतपुर, कम्पोजिट विद्यालय पचरूखवाँ, उच्च प्राथमिक विद्यालय माहपुर आदि सभी परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। बताया कि बच्चों के लिए हैंडवॉश डे और बाल-नाखूनों की सफाई के बाबत सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। स्कूल व आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान बच्चे और शिक्षक चलाएंगे। इसके अलावा संचारी रोगों के प्रसार के कारण और निवारण के विषय में बच्चों और अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा। बताया कि पहले दिन स्वच्छता शपथ दिवस, 2 सितम्बर को स्वच्छता जागरूकता दिवस, 3 सितंबर को सामुदायिक पहुंच, 4 सितंबर को ग्रीन स्कूल ड्राइव, 6 सितंबर को स्वच्छता भागीदारी दिवस, 8 सितंबर को हैंड वाश डे, 9 सितंबर को व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस, 11 सितंबर को स्वच्छता विद्यालय प्रदर्शनी दिवस, 13 व 14 सितंबर को स्वच्छता कार्रवाई दिवस व 15 सितंबर को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बी पैक्स सदस्यता महाभियान का हुआ शुभारंभ, कई गांव के किसानों ने ली सदस्यता
कारगिल के अमर शहीद संजय यादव की 24वीं पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि, जुटे कई कारगिल शहीद के परिजन >>