4 सितंबर को भुड़कुड़ा के पीजी कॉलेज में होगी एनसीसी कैडेट्स की भर्ती, सिर्फ इन बच्चों को मिलेगा मौका
जखनियां। क्षेत्र के भुड़कुड़ा स्थित पीजी कालेज में आगामी 4 सितम्बर को एनसीसी कैडेट्स की भर्ती जिले के वरिष्ठ एनसीसी अधिकारियों की देखरेख में व महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रो डा रमेश कुमार के नेतृत्व में होगी। इस भर्ती में महाविद्यालय के वर्ष 2023-24 में 4 सितंबर से पूर्व स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश ले चुके होंगे, वो ही प्रशिक्षु ही हिस्सा ले सकेंगे। ऐसे में सम्बंधित छात्र 4 सितम्बर से पूर्व महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश ले लें और प्रवेश शुल्क की रसीद एवं परिचय पत्र के साथ तय तिथि पर सुबह 10 बजे परिसर में आएं।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज