आगामी 1 से 30 सितंबर तक जिले भर में चलेगा सघन कुष्ठ रोगी खोजी एवं निगरानी अभियान, लगी कार्यशाला
ग़ाज़ीपुर। आगामी 1 से 30 सितंबर तक ग़ाज़ीपुर में सघन कुष्ठ रोगी खोजी एवं निगरानी अभियान चलाया जाएगा। इस बाबत सीएमओ कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ रामकुमार ने बताया कि ये अभियान 1 से 30 सितंबर तक चलाया जाना है। बताया कि इस अभियान में आशा कार्यकत्रियों व पुरुष कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर सुन्न दाग एवं धब्बों की जांच की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभियान में सहयोग करें। सुन्न दाग एवं धब्बों की जांच करने पर रोग की पुष्टि होने के बाद जिले के समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों ओर निःशुल्क इलाज कराया जाएगा। उन्होंने कुष्ठ रोगों के लक्षणों के बारे में भी बताया। बताया कि त्वचा के रंग में कोई भी परिवर्तन (त्वचा पर लाल रंग या फीके रंग का धब्बा) साथ ही उसमें पूर्ण रूप से सुन्नपन अथवा सुन्नपन का अहसास होता है। इस मौके पर एसीएमओ डॉ मनोज कुमार, डॉ सुजीत कुमार मिश्रा, डॉ जयनाथ सिंह, अखिलेश कुमार, श्याम बिहारी, जयप्रकाश आदि रहे।