इस प्राचीन हनुमान मंदिर पर दिन में लगती है जुआरियों की चौपाल, शाम ढलते ही शराबियों और गंजेड़ियों की सज जाती है महफ़िल
खानपुर। थानाक्षेत्र के खरौना स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर शाम ढलते ही जुआड़ियों और शराबियों की महफिल सज जाती है। जिससे श्रद्धालुओं को पूजा पाठ करने में असुविधा का सामना करना पड़ता है। जनपद की सीमा पर गोमती नदी किनारे स्थित हनुमान मंदिर परिसर में दिन के उजाले में जहां जुआड़ियों की चौपाल बैठती है, वहीं शाम ढलते ही शराबियों और गांजा पीने वालों की महफिल सज जाती है। मंदिर के पुजारी द्वारा पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही की गई। मंदिर के पुजारी विश्वनाथ दास ने बताया कि मनबढ़ लोग मंदिर परिसर को अपवित्र करते है, जिससे महिला दर्शनार्थियों को काफी दिक्कत होती है। मनबढ़ शराबी जुआड़ी लोगों को मना करने पर मारपीट करने पर भी उतारू हो जाते है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज