रायपुर के लालसा इंटरनेशनल स्कूल में हुई रंगोली व राखी मेकिंग प्रतियोगिता, पेड़-पौधों को राखी बांधकर लिया रक्षा का संकल्प
बहरियाबाद। क्षेत्र के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल में रक्षाबंधन पर्व को लेकर रंगोली एवं राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अलावा खास बात ये रही कि बच्चों को पेड़ों का महत्व बताया गया, जिसके बाद उन्होंने पेड़-पौधों को राखी बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान प्रतियोगिता में बच्चों ने हाउस वाइज हिस्सा लिया। जिसमें रेड हाउस ग्रुप ने प्रथम स्थान हासिल किया। राखी बनाने की प्रतियोगिता के बाद बच्चियों ने उसी राखी को बच्चों की कलाई पर बांधकर रक्षा बंधन का त्योहार मनाया और स्कूल की बहनों का हर पल सभी परिस्थितियों में साथ निभाने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्य महेश कुमार मिश्रा ने बच्चों के समग्र विकास के लिए ऐसे आयोजन को आवश्यक बताते हुए शिक्षकों का इस तरह आयोजन के लिए आभार जताया। लालसा ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निर्देशक अजय कुमार यादव ने कहा कि यह पर्व सिर्फ भाई और बहन के अमर प्रेम का ही प्रतीक नहीं हैं, बल्कि हमें प्रकृति से भी जोड़ता है। उन्होंने बताया कि बच्चों ने बड़ी खूबसूरती के साथ शिक्षकों की मौजूदगी में राखिया तैयार की। इस तरह कि गतिविधियों से बच्चों का मानसिक विकास होता है और वे अपनी सभ्यता और संस्कृति के साथ जुड़े रहते हैं।