क्षत्रिय समुदाय पर टिप्पणी के मामले में ग्राम प्रधान व भाजपा नेता पर दर्ज हुआ मुकदमा
बिरनो। क्षेत्र के भड़सर गांव निवासी भाजपा के बिरनो मंडल महामंत्री और ग्राम प्रधान द्वारा क्षत्रिय वर्ग के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आने के बाद क्षत्रिय समुदाय आक्रोशित हो गया। जिसके बाद अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (युवा) के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ बिरनो थाने पहुंचकर भाजपा नेता के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने जल्द से जल्द मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी प्रधान की गिरफ्तारी की मांग की। एसओ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। अध्यक्ष ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस मामले का कंटेट वायरल किया गया था, जिसमें भाजपा नेता विनोद क्षत्रिय समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे थे। उन्होंने गिरफ्तारी के लिए पुलिस को एक सप्ताह का समय दिया। इस बाबत ग्राम प्रधान ने कहा कि ये मेरे खिलाफ साजिश है, मुझे झुकाने के लिए मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मौके पर बलवंत सिंह, भूपेंद्र सिंह, दया सिंह, लल्लन सिंह, अभय कुमार सिंह, रामअलम सिंह, रामप्रवेश सिंह, अनुज राय आदि रहे।