सैदपुर : सीटीईटी परीक्षा के सॉल्वर गैंग का हुआ पर्दाफाश, अंतर्राज्यीय मास्टर माइंड सहित 3 गिरफ्तार
सैदपुर। क्षेत्र में हुई सीटीईटी की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दिलाने वाले सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरोह के सरगना सहित कुल 3 को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि सैदपुर में सीटीईटी की परीक्षा आयोजित थी। इस बीच सूचना के आधार पर पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान गिरोह के सरगना सहित 3 को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से बाइक सहित प्रवेश पत्र, 3 मोबाईल आदि बरामद हुए। उन्होंने अपना नाम राहुल कुमार पुत्र हवलदार दुबे निवासी गोराबाजार, जमालुद्दीन खां पुत्र सलाउद्दीन खां निवासी उसियां दिलदारनगर व अनुज यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी घाट पहाड़पुर गोड्डा झारखंड बताया। उन्होंने राहुल कुमार के आधार कार्ड पर अजय कुमार पुत्र धर्मराज सिंह निवासी पचवाहा थाना कोरांव प्रयागराज की फर्जी फोटो लगाकर उसका प्रयोग किया था। इसके बाद तीनों को जेल भेजे दिया गया।