सांसद रविकिशन सहित विधायक व सीएमओ ने किया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ, लोगों से की अपील





गोरखपुर। जनजागरूकता और स्वच्छता व्यवहार के जरिये संक्रामक बीमारियों से बचाव का एक माह का विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जिले में शुरू हो गया है। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ पंचायती राज विभाग, नगर निकाय विभाग, पशुपालन, आईसीडीएस और कृषि विभाग समेत विभिन्न सहयोगी विभाग और संस्थाएं एक साथ मिल कर बीमारियों से बचाव के कदम उठाएंगी। इसी दौरान 17 से 31 जुलाई तक आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम घर घर जाकर बुखार, कोविड, कुपोषित बच्चों, टीबी, फाइलेरिया और कुष्ठ के मरीजों की सूची बनाएंगी। सदर सांसद रवि किशन शुक्ल, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने एनेक्सी भवन से प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखा कर शनिवार को अभियान का शुभारम्भ किया। सांसद ने कहा कि स्वच्छता से ही बीमारियों से बचाव होगा और इस कार्य में अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका हैं। स्वास्थ्य कार्यकर्ता जन जन तक संदेश पहुंचाए कि सफाई के सभी उपाय करके ही लोग बीमारियों से बच सकते हैं। लोगों के जीवन की रक्षा करने में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है और सभी को समुदाय के विश्वास पर खरा उतरना है। सांसद ने लोगों को संचारी रोगों से बचाव की शपथ भी दिलाई। बतौर विशिष्ट अतिथि ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने कहा कि पहले गोरखपुर में इंसेफेलाइटिस के कारण बड़ी संख्या में बच्चों को जान गंवानी पड़ती थी, लेकिन जब से स्वच्छता व्यवहार अपनाया गया और लोग जागरूक हुए तो यह बीमारी खत्म होने लगी है। सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों पर बुखार के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई है, जिससे लोगों को घर के नजदीक त्वरित इलाज मिल रहा है। यह जानकारी जन जन तक पहुंचाई जानी चाहिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने कहा कि एक माह का अभियान मौसम की दृष्टि से और भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि बरसात के बाद मच्छरों का प्रकोप बढ़ेगा। लोगों तक यह संदेश पहुंचाना है कि नालियों में पानी जमा न होने दें, झाड़ियों की सफाई करें, घर में भी कहीं साफ पानी जमा न होने दें, हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें, शौचालय का प्रयोग करें, बच्चों को भी स्वच्छता व्यवहार सिखाएं और किसी भी प्रकार का बुखार हो तो अस्पताल के चिकित्सक से ही इलाज कराएं। बुखार के लक्षण दिखने पर आशा कार्यकर्ता की मदद से या स्वयं 108 नंबर एम्बुलेंस पर फोन कर उसके साथ ही अस्पताल जाएं। अपने मन से दवा का सेवन नहीं करना है। इस दौरान सांसद ने जनपद के महुआ डाबर उपकेंद्र की सीएचओ अम्बालिका गुप्ता और महराजी उपकेंद्र की सीएचओ सुषमा सिंह को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य द्वारा भेजा गया प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इन दोनों सीएचओ ने जिले में सर्वाधिक टेलीमेडिसिन सेवा प्रदान की है। इस मौके पर मऊ के सीएमओ डॉ नंद कुमार, एसीएमओ डॉ एके चौधरी, डॉ गणेश यादव, डॉ नंदलाल कुशवाहा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी, डीएमओ अंगद सिंह, एडीएमओ राजेश चौबे, सीपी मिश्रा, डीएचईआईओ केएन बरनवाल, डीडीएचईआईओ सुनीता पटेल, डीपीएम पंकज आनंद, डीसीपीएम रिपुंजय पांडेय, जेई एईएस कंसल्टेंट सिद्धेश्वरी सिंह, एनएचएम के नवीन गुप्ता, आदिल, अरूण, अभयनंदन, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ और पाथ संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात युवक की मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त
गाजीपुर के पीजी कॉलेज में ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी, 10 जुलाई है अंतिम तारीख >>