एसी ठीक कराने के लिए गूगल से निकाला मैकेनिक का नंबर, मैकेनिक ने भेजा मैसेज और खाते से गायब हो गए 1.80 लाख रूपए





सैदपुर। क्षेत्र के डहरा कलां गांव निवासी मदरसा शिक्षक को घर में लगी एसी को ठीक कराने के लिए गूगल से मैकेनिक का नंबर निकालना भारी पड़ गया और उसके बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते से ठगों ने पौने 2 रूपए उड़ा दिए। इस बीच खाते में आये वेतन के रूपयों की चेकिंग के लिए जब शिक्षक बैंक गए तो खाते से रूपया गायब देखकर उनके होश उड़ गए। जिसके बाद पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और पुलिस विभाग के साइबर सेल की टीम को दी। जिसके बाद साइबर सेल की टीम घटना की जांच में जुट गई है। गांव निवासी असलम खान के घर लगी एसी बीते कुछ दिनों से खराब चल रही थी। जिसे बनवाने के लिए असलम ने गूगल पर मैकेनिक का नंबर ढूंढा। इसके बाद असलम को एक फोन आया। दूसरी तरफ से एक व्यक्ति ने खुद को एसी मैकेनिक बताया। जिसके बाद उसने असलम से मरम्मत में लगने वाले कुछ सामान खरीदने के लिए मामूली से धन की मांग की। इसके बाद उसने असलम के मोबाइल पर एक लिंक भेजा और उस पर क्लिक करने को कहा। इसके बाद असलम ने उसके कहे अनुसार सारा काम कर दिया। इस बीच उसके खाते से पौने दो लाख रूपए कट गए लेकिन मैसेज नहीं आने से उसे कुछ पता नहीं चल सका। जब वेतन चेक करने पहुंचा तो घटना का पता चला। खाता चेक करने पर पता चला कि उसके खाते से पहले एक लाख, फिर 80 हजार रूपए निकाले गए हैं। उसने थाने में शिकायत की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सार्वजनिक चकरोड पर रास्ता मांगने पर मनबढ़ों ने वृद्धा समेत 4 को पीटकर किया लहूलुहान, नामजद तहरीर
श्रीमद् भागवत कथा न होने पर घर जा रही वृद्धा पर गिर गई कच्ची दीवार, मौत के बाद मचा कोहराम >>