सैदपुर सीएचसी पर हुआ संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ, भाजपा नेता ने काटा फीता





सैदपुर। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ सैदपुर सीएचसी में किया गया। जहां पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेंद्र राय ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। इसके पश्चात सबसे पहले नगर में संचारी रोगों पर नियंत्रण के बाबत जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। लोगों से अपील किया कि संचारी रोगों पर नियंत्रण के हर तरह के उपाय किए जाएं। अधीक्षक डॉ. दीपक पांडेय ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान में कुल 12 विभाग शामिल हैं। जिनमें स्वास्थ्य विभाग को नोडल बनाया गया है। बताया कि इस दौरान नगर पंचायत सहित सभी विभाग सुअरबाड़ा, पोखरियों की सफाई, लोगों को सफाई के लिए जागरूक आदि काम किए जाएंगे। इसके अलावा दस्तक अभियान चलाया जाएगा। जिसमें घर-घर जाकर दस्तक देकर जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर चेयरमैन सुशीला सोनकर, अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी, डॉ. केडी उपाध्याय, डॉ. अभय गुप्ता, डॉ. बीके राय आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रात के अंधेरे में लगातार दूसरे साल भी टूट गई देवकली पंप नहर, करीब 20 फीट के दायरे में टूटने से पूरा गांव हुए जलमग्न
सार्वजनिक चकरोड पर रास्ता मांगने पर मनबढ़ों ने वृद्धा समेत 4 को पीटकर किया लहूलुहान, नामजद तहरीर >>