रेलकर्मियों की गंभीर लापरवाही का परिणाम भुगत रहे यात्री, इस ट्रेन को रोजाना चला रहा रेलवे लेकिन बोर्ड पर बुधवार को निरस्त है ट्रेन





नंदगंज। स्थानीय रेलवे कर्मचारियों की अकर्मण्यता से दर्जनों यात्री बुधवार को बलिया से रामबाग जाने वाली गाड़ी संख्या 05169 में यात्रा करने वंचित हो गए। इसका मुख्य कारण ये है कि स्टेशन पर गाड़ियों के आवागमन के लिए लगाई गई समय सारिणी पर उक्त ट्रेन को बुधवार के दिन बंदी लिखा गया है। जबकि बीते एक माह से ये रेल रोजाना चलाई जा रही है। इसके बावजूद कर्मचारियों द्वारा इसके रोजान चलाए जाने की सूचना अब तक बोर्ड पर नहीं लिखी गई है। बुधवार को इसके न चलने की सूचना बोर्ड पर देखकर यात्री वापिस चले जाते हैं। इस बाबत स्टेशन मास्टर से पूछने पर उन्होंने बताया कि बीते एक माह से इसे अब नियमित कर दिया गया है। कहा कि नया बोर्ड आने पर ये सूचना अंकित करा दी जाएगी। जब उनसे कहा गया कि अगर कागज पर ही लिखकर चिपका दिया जाता तो भी यात्रियों को परेशानी नहीं होती, उन्होंने चुप्पी साध ली।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< घर के बाहर टहल रहे युवक की दूसरे के घर संदिग्ध हाल में मिली लाश, मचा हड़कंप
पति व जेठानी के अवैध संबंधों में रोड़ा बनी पत्नी तो दोनों ने मिलकर कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार >>