टेंडरिंग पूरी होने के बावजूद 6 फर्मों द्वारा नगर में नहीं कराए गए 10 विकास कार्य, ईओ ने सभी 6 फर्म को जारी की नोटिस, मचा हड़कंप
सैदपुर। निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी छह फर्मों द्वारा 10 कार्य न कराए जाने से विकास कार्य की गति नगर पंचायत में थम सी गई है। इसे गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अधिकारी ने चेयरमैन की सहमति से छह फर्म को नोटिस जारी की है। चेतावनी दी है कि एक सप्ताह में कार्य शुरू नहीं कराए गए, तो अनुबंध निरस्त कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। नगर पंचायत के इस नोटिस से ठेकेदारों में खलबली मच गई है। जून 2022 में पं. दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के तहत कई विकास कार्यों की निविदा जारी की गई थी। निविदा लेने के बाद संबंधित फर्मों द्वारा अब तक कार्य शुरू नहीं कराए गए। एक वर्ष बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर चेयरमैन व सभासदों ने आपत्ति जताई है। इसके क्रम में वार्ड 15 में रामघाट पर चहारदीवारी, वार्ड नौ के धोबी घाट पर सीढ़ियों का निर्माण, वार्ड एक में रामजी के मकान से टिन्नू सोनकर के मकान तक ह्यूम पाइप लाइन व इंटरलाकिंग, वार्ड छह में राजकीय विद्यालय के पास सीवर व इंटरलाकिंग, वार्ड चार में शंकर सोनकर के मकान से बबलू बरनवाल के मकान तक नाली व इंटरलाकिंग कार्य, वार्ड एक, दो, चार, छह व अन्य वार्डों में पीवीसी पाइप लाइन के अलावा मेन रोड पर वार्ड दो में पटरियों के इंटरलाकिंग का कार्य अधूरे हैं। मजे की बात यह है कि 10 कार्य में से 6 कार्य बीएल कंट्रक्शन जमानियां को दिए गए हैं। नपं द्वारा बीएल कंट्रक्शन को छह एवं हिंदुस्तान इंटरप्राइजेज, एडी कंट्रक्शन, राजेंद्र कुमार यादव, कृष्णा कंट्रक्शन एक-एक नोटिस जारी की गई है। अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि अधूरे कार्य को संबंधित फर्म द्वारा शीघ्र पूरा कराया जाए, ताकि विकास को गति मिल सके। कार्यों में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।