नंदगंज में विजिलेंस की मॉर्निंग रेड, बिजली चोरी में 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज





नंदगंज। शनिवार की सुबह 4 बजे एसडीओ के नेतृत्व में नंदगंज विद्युत उपकेंद्र व विजिलेंस की संयुक्त टीम द्वारा बाजार के स्टेशन चौराहे से लेकर पश्चिमी रेलवे क्रासिंग तक मॉर्निग रेड की गई। जिसमें 5 लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया तथा 2 लोगों का विद्युत भार बढ़ाया गया। एसडीओ प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि मुख्य बाजार से पश्चिमी रेलवे क्रासिंग तक सुबह 4 बजे से 8 बजे तक मार्निग रेड किया गया। जिसमें 5 पर बाईपास व कटिया कनेक्शन से बिजली चोरी करने का मुकदमा दर्ज किया गया, साथ ही दो लोगों का विद्युत भार भी बढ़ाया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। साथ ही उपभोक्ताओं से अपील किया कि बिजली बिल समय से जमा करते रहें। मॉर्निंग रेड टीम में अवर अभियन्ता गणेश गौतम, विजिलेंस दारोगा धनंजय यादव, जेई पंकज चौहान आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पीएम मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गांव-गांव पहुंचे केंद्रीय मंत्री व सांसद
आईजीआरएस निस्तारण में जिला टॉप करने वाले करंडा एसओ को बधाई देने पहुंचे पत्रकार, माल्यार्पण कर किया सम्मानित >>