19 किमी के रेलखंड पर हुए विद्युतीकरण संरक्षा का मुख्य इंजीनियर ने किया परीक्षण, 26 जून को रेल संरक्षा आयुक्त करेंगे स्पीड ट्रॉयल





वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं के लिए औड़िहार-भटनी रेलखण्ड के सादात से औड़िहार के बीच 19 किमी के रेल खण्ड पर हुए विद्युतीकरण लाइन की संरक्षा का परीक्षण किया गया। जिसे जांचने के लिए प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंघल शनिवार को पहुंचे। इस दौरान श्री सिंघल ने अपने निरीक्षण की शुरूआत सादात रेलवे स्टेशन से की। वहां उन्होंने यार्ड प्लान, न्यूट्रल सेक्शन, पॉवर सब स्टेशन, स्टेशन वर्किंग रूल, प्लेटफार्म क्लियरेंस, अर्थिंग ट्रैक, ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊँचाई, फीडर पॉवर सप्लाई वितरण प्रणाली तथा नियंत्रण फीडर आइसोलेशन आदि की संरक्षा परखी। इसके बाद वो मोटर ट्रॉली से रवाना हुए और सेक्शन में पड़ने वाले ओवर हेड लाइन, नए बने आईबीएस स्टेशन का निरीक्षण करते हुए औड़िहार जंक्शन पहुँचे। वहां उन्होंने उपरोक्त निरीक्षण करते हुए संरक्षा परखी। बता दें कि उक्त रेल खण्ड की संरक्षा का परीक्षण आगामी 26 जून को पूर्वी सर्किल के रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा किया जायेगा। इसके साथ ही सादात-औड़िहार रेल खण्ड पर पूरी गति से स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा। अपील किया कि 26 जून को आम जनता नई दोहरीकृत लाइन से सुरक्षित दूरी बनाकर रहे और अपने बच्चों अथवा पशुओं को रेलवे ट्रैक पर न जाने दें। इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक इन्फ्रा. राहुल श्रीवास्तव, आरवीएनएनल के मुख्य परियोजना प्रबंधक एसपीएस यादव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आरएन सिंह, वरिष्ठ मंडल सिग्नल व दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (तृतीय) अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गैंगस्टर व हत्या सहित 28 मुकदमो का वांछित बदमाश गिरफ्तार, छुड़ाने के लिए महिलाओं ने आधी रात में थाने पर किया उपद्रव
भीषण व उमस भरी गर्मी के चलते मजदूर की सरेराह हुई मौत, मचा कोहराम >>