विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर ग्राम प्रधानों संग हुई बैठक, 12 विभाग मिलकर करेंगे रोकथाम
ग़ाज़ीपुर। विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान 2023 में क्षय रोग उन्मूलन संबंधित गतिविधियों को भी शामिल किया गया है। इसको लेकर शुक्रवार को देवकली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ग्राम प्रधानों की बैठक हुई। जिसमें ग्राम प्रधानों को विशेष संचारी नियंत्रण अभियान में काम करने के बारे में जानकारी देते हुए चर्चा की गई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके सरोज ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में 12 विभागों का सहयोग लिया गया है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग को नोडल बनाया गया है। इसके अलावा आईसीडीएस, पंचायती राज, पशुपालन, शिक्षा, कृषि आदि के साथ ही अन्य विभागों का भी सहयोग लिया गया है। इन सभी विभागों के माध्यम से 1 से 31 जुलाई तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में विशेष सफाई व्यवस्था, गलियों एवं नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई, सुअर बाड़ों को आबादी से दूर ले जाना, मच्छर जनित रोगों से बचाव की जानकारी इत्यादि कार्यक्रम किए जाने हैं। बताया कि 16 से 31 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान के तहत ब्लॉक मुख्यालय से प्रत्येक दिवस घर-घर भ्रमण के दौरान क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची तैयार करना एवं सूची में अंकित संदिग्ध रोगियों से संपर्क स्थापित करते हुए संबंधित के द्वारा सप्रुटम कफ़ उपलब्ध कराते हुए सैंपल को निकटतम डीएमसी पर जांच हेतु भी उपलब्ध कराना है। यह जांच सीबीनॉट से कराई जानी है, जिससे पता चल सके इस जांच में व्यक्ति का पाजिटिव है या नेगेटिव। कहा कि धनात्मक मरीज को 48 घंटे के भीतर संबंधित एसटीएस या टीवी एचवी द्वारा उसका उपचार शुरू कराते हुए उसे निक्षय पोषण योजना से लिंक करना है। इस मौके पर सहायक खंड विकास अधिकारी संजय गुप्ता, बीपीएम प्रदीप सिंह, गंगासागर, जिला मलेरिया अधिकारी के साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुभाष यादव, बीएमसी यूनिसेफ अनूप द्विवेदी आदि रहे। अध्यक्षता बीडीओ शिशिर कुमार वर्मा ने की।