जखनियां में मनाया गया विश्व नर्स दिवस, नर्स के योगदानों को किया गया याद





जखनियां। क्षेत्र के निजी चिकित्सालय में विश्व नर्स दिवस मनाया गया। इस दौरान नर्स सुलेखा यादव ने कहा कि जब पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा था और अनगिनत तादात में लोग अस्पतालों में थे, तो चिकित्सकों के साथ अपनी जान की परवाह किए बिना नर्सों ने लोगों की जिंदगियां बचाईं। स्वास्थ्य क्षेत्र में हमेशा से नर्सों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कहा कि नर्सिंग क्षेत्र दिन ब दिन बेहतर हो रहा है। इसका महत्व भी समाज में बढ़ता ही जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नर्सों के योगदान को याद करने और उन्हें सम्मान देने के लिए हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर सृष्टि यादव, श्रेजल यादव, रितु यादव, अंजली भारद्वाज, प्रीति, संगीता आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गर्मी आते ही जखनियां कस्बे में शुरू हो गई पेयजल की किल्लत, पूरे क्षेत्र की प्यास बुझाने के लिए हैं सिर्फ 2 हैंडपंप
मखदुमपुर प्राथमिक विद्यालय पर लगे स्मार्ट क्लास का बीएसए ने काटा फीता, 10 निपुण बच्चों को व 5 टीचर ऑफ द मंथ को किया सम्मानित >>