वेद इंटरनेशनल स्कूल में हुआ त्रैमासिक ताईक्वांडो बेल्ट टेस्ट, 80 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा





सैदपुर। क्षेत्र के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में ताईक्वांडो खिलाड़ियों का कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें मेजबान वेद इंटरनेशनल स्कूल के अलावा डहन के सनबीम वर्ल्ड स्कूल के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था। खेल में कुल 80 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिन्हें कुल 4 हिस्सों में बांटकर पंचिंग, किकिंग, टैगेग, स्ट्रेंथिंग, फ्लेक्सिबिलिटी, फिटनेस, ओरल आदि का परीक्षण किया गया। एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि ये टेस्ट एसोसिएशन प्रत्येक 3 माह में आयोजित करती है। जिसमें ताईक्वांडो खिलाड़ियों को अपने बेल्ट ग्रेडिंग को प्रमोट करने का अवसर प्राप्त होता है। बताया कि आगामी 26 से 28 मई को कानपुर में आयोजित राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में जिले से चयनित खिलाड़ियों को प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाएगा, जिसके लिए जल्द ही ट्रायल आयोजित होंगे। इस मौके पर स्कूल के चीफ वाइस प्रिंसिपल रितेश कुमार मिश्रा, संतोष कुमार पांडेय, चंदन सिंह, बुलंदी शर्मा, सत्यम श्रीवास्तव, जयहिन्द यादव, विशाल कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मखदुमपुर के अल्पसंख्यक समुदाय ने भाजपा नेतृत्व से की बृजेंद्र राय को लोकसभा का उपचुनाव लड़ाने की मांग
गर्मी आते ही जखनियां कस्बे में शुरू हो गई पेयजल की किल्लत, पूरे क्षेत्र की प्यास बुझाने के लिए हैं सिर्फ 2 हैंडपंप >>