सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में जीबी इंटरनेशनल स्कूल का रहा शत प्रतिशत परिणाम, देवांश ने 96 प्रतिशत अंक पाकर पूरे क्षेत्र में रोशन किया नाम





सैदपुर। सीबीएसई नई दिल्ली ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करने के एक घंटे बाद 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस दौरान क्षेत्र के डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत कर दिया। विद्यालय की निदेशक प्रियंका बरनवाल ने बताया कि 10वीं का परीक्षा में स्कूल के सभी बच्चे पास हुए हैं। जिसमें सर्वाधिक 96 प्रतिशत अंक पाकर देवांश सिंह ने न सिर्फ स्कूल का नाम रोशन किया, बल्कि स्कूल में टॉप भी किया। वहीं दूसरे स्थान पर 92 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं तीसरे स्थान पर 91 प्रतिशत अंक पाने वाले अंकित विश्वकर्मा रहे। जिसके बाद सभी बच्चों को माला पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद प्रधानाचार्य एके बरतरिया ने उन शिक्षकों को भी सम्मानित किया, जिनका योगदान बच्चों की इस उपलब्धि में रहा। अंत में प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनायें दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 13 मई को निरंकारी बाबा की याद में मनेगा समर्पण दिवस
सीबीएसई 12वीं का आया परिणाम, जीबी इंटरनेशनल स्कूल की शीतल बरनवाल ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, हासिल किए 94 प्रतिशत अंक >>