स्थानीय पुलिस को भनक लगे बिना ग्राहक बनकर तस्कर से गांजा खरीदने आई बाहरी टीम, दो बोरी गांजा संग पकड़कर ले गई साथ
खानपुर। थानाक्षेत्र के रामपुर बाजार में कुछ लोगों ने गांजे की तस्करी करने वाले एक शातिर तस्कर को भारी मात्रा में गांजे के साथ पकड़ लिया और अपने साथ ले गए। वहीं स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जानकारी से इंकार कर रही है। बाजार में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार की सुबहएक टीम के दो लोग गांजा के खरीददार बनकर सादे कपड़ों में रामपुर बाजार में पहुंचे और तस्कर से गांजे की मात्रा तय कर रूपए के लेनदेन की बात करने लगे। इसके बाद वहीं आसपास मौजूद टीम के 5 अन्य सदस्य वहां पहुंचे और तस्कर को पकड़ लिया। इसके बाद दो बोरियों में भरकर रखे गए भारी मात्रा में गांजे को भी साथ ले लिया और चले गए। जिसके बाद बाजार में हड़कंप मच गया। इस मामले में पूछने पर थानाध्यक्ष संजय मिश्र ने अनभिज्ञता जाहिर की। बता दें कि रामपुर बाजार से बड़े पैमाने पर गैर जिलों में गांजे की आपूर्ति की जाती है। औड़िहार के रास्ते बिहार से आने वाली गांजे की खेप को चंदौली, जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़ आदि सीमावर्ती जिलों में भेजा जाता है।