निकाय चुनाव की निष्पक्ष मतगणना के लिए आरओ, एआरओ व मतकर्मियों का हुआ प्रशिक्षण, गायब मिले 4 मतकर्मियों पर गिरी गाज





गाजीपुर। आगामी 13 मई को गाजीपुर के सभी निकायों में होने वाली निकाय चुनाव की मतगणना के मद्देनजर मंगलवार को पीजी कॉलेज के टेरी भवन में सभी निकायों के आरओ, एआरओ व मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें अनुपस्थित 4 मतगणना कर्मियों के अनुपस्थित होने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही का निर्देश दिया गया। इस दौरान सभी को निर्देश दिया गया कि मतगणना को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है। कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आशंकाओं को भी हमें नहीं होने देना है और पूरे निष्पक्ष ढंग से मतगणना को संपन्न कराएं। किसी भी दल या व्यक्ति का दबाव मतगणना की शुचिता पर हावी न होने पाए। इसके अलावा अन्य दिशा निर्देश भी दिए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के सफल आयोजन के लिए डीएम ने मशाल को दिखाई हरी झंडी
सैदपुर : अधिवक्ताओं ने प्रस्ताव पारित कर किया कार्य बहिष्कार, नायब तहसीलदार पर लगाया अधिवक्ता संग अभद्रता का आरोप >>