गोवंशों की तस्करी कर रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने पुलिस से भागने में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डायल 100 की गाड़ी को ही रौंदा, 3 पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर





मरदह। थानाक्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर गाजीपुर-मऊ की सीमा पर गोतस्करी कर रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने पुलिस से बचकर भागने के चक्कर में अनियंत्रित होकर मरदह थाने की पीआरवी 112 के बोलेरो को ही टक्कर मार दी। जिसमें सवार हेड कांस्टेबल सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक को मऊ रेफर कर दिया गया। मरदह थाने की 3176 पीआरवी एक घटना की सूचना मिलने पर मौके पर जा रही थी। तभी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर गलत साइड से आ रही गोवंशों की तस्करी कर रही ट्रेलर अनियंत्रित हो गई और सड़क की रेलिंग को तोड़ते हुए पीआरवी को टक्कर मार दी। जिसमें पीआरवी पलट गई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। ट्रेलर को चेक करने पर उसमें से 5 गोवंश बरामद हुए। पता चला कि उसे बिहार ले जाया जा रहा था। वहीं घटना में पीआरवी में सवार पुलिसकर्मी अविनाश चंद्र कुशवाहा सहित विजय प्रताप सिंह व सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सुरक्षित निकालकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां सुनील की हालत गंभीर होने पर उसे मऊ के लिए रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कासिमाबाद : कमर में अवैध देशी तमंचा खोंसकर जा रहा बदमाश गिरफ्तार
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के सफल आयोजन के लिए डीएम ने मशाल को दिखाई हरी झंडी >>