ईएमटी और पायलट की तत्परता से बचाई गई वृद्ध मरीज की जान





ग़ाज़ीपुर। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई एंबुलेंस सेवा मौजूदा वक्त में मरीजों के लिए संजीवनी बनी हुई है। शनिवार को बेहद गंभीर स्थिति में एक मरीज को पायलट व ईएमटी की तत्परता से आनन फानन में वाराणसी के बीएचयू तक पहुंचाया गया। जहां उसकी जान बचाई जा सकी। जिला अस्पताल में भर्ती दिलदारनगर निवासी शाहरियर को सांस लेने में दिक्कत थी। किडनी में इन्फेक्शन के चलते प्लेटलेट्स कम था और उन्हें बीएचयू वाराणसी रेफर किया गया था। जिसके बाद सूचना पर ईएमटी लाल बहादुर शर्मा और पायलट तत्काल एंबुलेंस लेकर पहुंचे और रास्ते भर मरीज की स्थिति का जायजा लेते हुए उन्हें ससमय वाराणसी पहुंचाया, जहां उनकी जान बच सकी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अपने खेत की उपजाऊ मिट्टी निकालने से मना करने पर मनबढ़ भाईयों ने 3 सगे भाईयों को फावड़े से किया लहूलुहान, तीनों हुए रेफर
पहली बार सैदपुर में आयोजित होगी देश की प्रतिष्ठित एमबीबीएस परीक्षा, वेद इंटरनेशनल स्कूल को बनाया गया केंद्र, केंद्र पर लगाया गया जैमर >>