गर्लफ्रेंड के लिए गंगा नदी में कूदने वाले युवक की मिली लाश, परिजनों में मचा कोहराम



सैदपुर। मां की डांट व प्रेमिका से किसी बात पर नाराज होकर सैदपुर पुल से मंगलवार को गंगा नदी में कूदने वाले युवक की लाश निधुरा में मिली। जिसके बाद हड़कम्प मच गया और परिजनों में कोहराम मच गया। बलुआ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टांडा कलां निवासी आकाश गिरी का प्रेमिका से झगड़ा हो गया। जिसके बाद वो मंगलवार को नस काटने लगा तो उसकी मां टीनू गिरी ने उसे मना किया। इसके बाद वो उन्हें झटककर पुल पर आया और कूदकर अपनी जान दे दी। उसकी लाश गुरुवार की सुबह निधुरा में मिली।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज