गाजीपुर के राजकीय विद्यालयों में नियुक्त 63 शिक्षकों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण हुआ संपन्न, प्रमाणपत्र देकर किया गया सम्मानित





सैदपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा चयनित गाजीपुर के राजकीय व माध्यमिक विद्यालयों में नवनियुक्त प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों का छह दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का समापन सैदपुर डायट सभागार में हुआ। इस दौरान प्रशिक्षण में विभागीय संरचना, निर्देशन, परामर्श, नकल विहीन परीक्षा, प्रश्न निर्माण, अवकाश नियमावली, आचरण नियमावली, विद्यालय प्रबंधन में शिक्षक की भूमिका व कर्तव्य, उपचारात्मक शिक्षण, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के संस्थान आईसीटी का प्रयोग, इंटरमीडिएट एक्ट 1921 आदि विषय पर पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा द्वारा जानकारी दी गई। उन्मुखीकरण कार्यक्रम में कुल 63 शिक्षकों ने हिस्सा लिया था। जिन्हें प्रमाणपत्र भी दिया गया। प्रशिक्षण के बाद शिक्षकों से फीड बैक भी लिया गया। उपशिक्षा निदेशक उदयभान ने बेहतर शिक्षण प्रशिक्षण प्रस्तुति के लिए प्रशिक्षकों व प्रतिभागियों का आभार भी वक्त किया। अंत में प्रशिक्षण में सक्रिय रूप से प्रतिभाग करने के लिए नारी पंचदेवरा के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रवक्ता ज्योत्सना को विशेष रूप से स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव पाठक, डायट प्रवक्ता आलोक कुमार, डॉ सर्वेश राय, डॉ मंजर कमाल, डॉ अर्चना सिंह, राजवंत सिंह, सुमन तिवारी, शिवकुमार पांडे आदि रहे। संचालन हरिओम प्रताप यादव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< यूपी माशिंस के प्रदेश मंत्री का पदाधिकारियों ने किया स्वागत, सरकार की शिक्षक विरोधी नीति पर बरसे प्रदेश मंत्री
सादात व सैदपुर नगर में एसडीएम व सीओ ने रैपिड एक्शन फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च, शांति कायम करने की अपील >>