काशीदास बाबा की पूजा हुई संपन्न, खौलते खीर से पंथी ने किया स्नान





जखनियां। क्षेत्र के परसूपुर जखनियां में काशीदास बाबा की पूजा करहा का आयोजन किया गया। जहां खरिहानी के पंथी अशोक यादव ने मां काली बनसत्ती की आराधना के साथ ही पूजा के बल पर अग्नि मंगाकर पूजन की शुरुआत की। इसके पश्चात खौलते हुए खीर से स्नान कर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने गांव में आने वाली बीमारी व पशुओं के बचाव के लिए कहते हुए कहा कि काशीदास बाबा की पूजा ग्वाल वंश के लोग सदियों से करते चले आ रहे हैं। इस पूजा में भगवान गोवर्धन की पूजा का महत्व है। इस मौके पर ग्राम प्रधान नंदू गुप्ता, सुब्बा यादव, विजय यादव, जयप्रकाश यादव, ओमप्रकाश यादव, शिवनाथ यादव आदि रहे। आयोजक जयराम यादव ने प्रसाद वितरित कर आभार व्यक्त किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गुरूदीक्षा महोत्सव का हुआ आयोजन, शिष्यों को महामंडलेश्वर ने किया दीक्षित
निकाय चुनाव के मद्देनजर सैदपुर में उड़नदस्ते ने शुरू किया अभियान, वाहनों की हो रही चेकिंग >>