मनोनीत होने के बाद लखनऊ में वाराणसी जिलाध्यक्ष ने ली एमएलसी पद की शपथ, हुआ भव्य स्वागत
लखनऊ। राज्यपाल द्वारा मनोनीत विधान परिषद सदस्य तथा लगातार दूसरी बार भाजपा वाराणसी के जिलाध्यक्ष बने हंसराज विश्वकर्मा को विधान भवन के राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन सभागार मे विधान परिषद के सभापति कुँवर मानवेंद्र सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में मनोनीत एमएलसी में से रजनीकांत माहेश्वरी, साकेत मिश्रा, लालजी निर्मल, तारिक मंसूर, रामसूरत राजभर व हंसराज विश्वकर्मा शामिल रहे। हंसराज विश्वकर्मा लगभग डेढ़ दर्जन चारपहिया वाहनों के काफिले के साथ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे। वहां समर्थकों ने फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया। शपथ ग्रहण के बाद सभापति मानवेन्द्र सिंह आदि अति विशिष्ट अतिथियों ने सभी नव मनोनीत सदस्यों के साथ फोटो खिंचवाया। शपथ ग्रहण के बाद कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय तथा बाबा साहब की सोच और सपनों को पूर्ण करने के लिए भाजपा सरकारें काम कर रही हैं। कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों की सेवा करते हुए उनकी समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, विधायक अवधेश सिंह, कृष्णमुरारी विश्वकर्मा, सीपी शर्मा, शशिकान्त शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, छोटेलाल विश्वकर्मा, दिलीप विश्वकर्मा, महेन्द्र शर्मा, संतोष बिंद, अमरनाथ शर्मा, श्रीकांत विश्वकर्मा, श्याम सुंदर विश्वकर्मा आदि रहे।