निकाय चुनाव के पूर्व सैदपुर में भारी पुलिस बल ने बाइक से किया फ्लैग मार्च, लोगों को दिया निर्देश





सैदपुर। निकाय चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था व आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए कस्बे में पुलिसकर्मियों के भारी दस्ते ने बाइक से फ्लैग मार्च किया। इस दौरान कोतवाल वंदना सिंह के नेतृत्व में मार्च कोतवाली से शुरू होकर पीपा पुल त्रिमुहानी, पश्चिम बाजार, मुख्य चौराहा, बाजार, नेशनल हाईवे से होते हुए पुनः कोतवाली तक पहुंचा। कोतवाल ने सभी को ताकीद किया कि आचार संहिता का पूर्णतया पालन करें। किसी भी प्रकार की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोगों से भी अपील किया कि अगर किसी तरह से कोई आचार संहिता तोड़ रहा है तो तत्काल सूचित करें। कहा कि किसी के प्रलोभन या डर के चलते मतदान न करें। अगर कोई प्रलोभन दे या डराए तो सूचना दें, कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर चौकी इंचार्ज राम कुमार दुबे, एसआई लक्ष्मण प्रसाद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< फिर चर्चा में आया करंडा का शिक्षा विभाग, व्हाट्सएप ग्रुप में प्रधानाध्यापक द्वारा बीईओ को नीचा दिखाने का स्क्रीनशॉट वायरल
ननिहाल में आई किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम >>