फिर चर्चा में आया करंडा का शिक्षा विभाग, व्हाट्सएप ग्रुप में प्रधानाध्यापक द्वारा बीईओ को नीचा दिखाने का स्क्रीनशॉट वायरल





करंडा। स्थानीय ब्लॉक आए दिन किसी न किसी कारण से खूब चर्चित रहता है। अब नया मामला ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापक के बीच व्हाट्सएप ग्रुप में हो रही बहस का है। दोनों की इस सार्वजनिक व लिखित बहस का स्क्रीनशॉट इस समय खूब वायरल हो रहा है। देखने की बात ये है कि एक प्रधानाध्यापक द्वारा जिस तरह के तंज अपने वरिष्ठ अधिकारी को कसे जा रहे हैं और जिस मंतव्य से बातों को लिखा जा रहा है, उससे पूरे शिक्षा जगत का खुला मखौल उड़ रहा है। दोनों एक-दूसरे की कमियां दिखाते और नसीहत देते नजर आ रहे हैं। चैटिंग में किसी प्रकार के चंदे का खूब जिक्र किया जा रहा है। करीब 5 से 6 स्क्रीनशॉट की बहस में बीईओ पर शिक्षक भारी पड़ता दिख रहा है। बता दें कि बीआरसी ऑफिस/प्र.अ. सूचना के नाम से व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाया गया है। स्क्रीनशॉट के अनुसार, बीईओ ने किसी बैठक में सभी को आने की बात कही। जैसे ही बीईओ ने बैठक के लिए संगठन पदाधिकारियों व संकुल प्रभारियों को बीआरसी पर आने की बात लिखी, उसके कुछ ही देर बाद हेडमास्टर ने लिखा कि कृपया चंदा संदर्भित बैठक में सभी लोग प्रतिभाग सुनिश्चित करें। जिस पर बीईओ राघवेंद्र सिंह ने लिखा कि चंदे की बात करने वाले कृपया बैठक में न आएं, वो अपना स्कूल देखें। बीईओ ने ये भी लिखा कि ब्लॉक की चिंता करने के लिए सरकार ने नियुक्ति की है और निर्देश देने का अधिकार मुझे दिया है, जिसे मुझे करने दें। इसके बावजूद हेडमास्टर खंड शिक्षा अधिकारी व विभाग की गरिमा के साथ ही शिक्षक पद की गरिमा को भी तार-तार करते हुए लगातार तंज कसता रहा। आखिर में बीईओ को ये कहना पड़ा कि मैं बहस नहीं कर सकता, मैं इस बहस व ग्रुप से ही खुद को अलग करता हूं। बहरहाल, पूरे मामले की जानकारी से बीएसए ने अनभिज्ञता जाहिर की है। पता चलने पर जांच कराने की बात कही है। लेकिन शिक्षा विभाग की खूब किरकिरी हो रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मौत के 7 महीने के बाद हो सका युवक का अंतिम संस्कार, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
निकाय चुनाव के पूर्व सैदपुर में भारी पुलिस बल ने बाइक से किया फ्लैग मार्च, लोगों को दिया निर्देश >>